ममता बनर्जी के विवादित बयान पर भड़का आक्रोश, विश्व हिंदू महासंघ ने किया जोरदार प्रदर्शन — राष्ट्रपति शासन की माँग

बरेली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए गए कथित अभद्र बयान पर देशभर में आक्रोश की लहर है। इसी क्रम में बरेली में विश्व हिंदू महासंघ की जिला इकाई ने सोमवार को जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग की।
प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने किया। कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्र होकर जमकर नारेबाजी की और ममता बनर्जी का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं और ममता सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।
इस दौरान जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें ममता बनर्जी से सार्वजनिक रूप से माफी माँगने की माँग की गई। साथ ही राष्ट्रपति से अपील की गई कि वे बंगाल की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को देखते हुए वहाँ तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करें।
फरीदपुर तहसील प्रभारी गिरीश गंगवार, गौ रक्षा दल रुद्रपुर के प्रतिनिधि, नीरज पटेल, अस्मिता भंडारी, भिखारी प्रजापति सहित संगठन के 65 से अधिक कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल रहे।
अशोक अग्रवाल ने कहा, “हिंदू समाज अब जाग चुका है। ममता बनर्जी को हिंदू संस्कृति और संत परंपरा का अपमान करने की कीमत चुकानी पड़ेगी। हम यह आंदोलन तब तक जारी रखेंगे जब तक ममता बनर्जी माफी नहीं माँगतीं।”