हीटवेव का असर: यूपी में बदला स्कूलों का समय, अब 7:30 से 12:30 बजे तक चलेंगी कक्षाएं

बरेली। उत्तर प्रदेश में पड़ रही प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ों को देखते हुए सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए परिषदीय विद्यालयों का समय बदल दिया गया है। अब कक्षाएं सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ही चलेंगी, जबकि शिक्षकों की ड्यूटी दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित की गई है।
गर्मी से राहत के लिए उठाया कदम
राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान लगातार 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। एनडीएमए (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) के दिशा-निर्देशों के आधार पर यह फैसला लिया गया है। बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत जैसे जिलों में हीटवेव से जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है।
प्रार्थना सभा और लंच ब्रेक तय
नई व्यवस्था के अनुसार—
- स्कूलों में अब केवल 10 मिनट की प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी।
- विद्यार्थियों को 15 मिनट का लंच ब्रेक मिलेगा।
- सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) को निर्देश दिए गए हैं कि समय का पालन सख्ती से सुनिश्चित कराया जाए।
निजी स्कूलों को दी गई छूट
सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय स्थानीय मौसम और परिस्थितियों को देखते हुए समय में आंशिक बदलाव कर सकते हैं, बशर्ते बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोपरि रहे।
बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि
गौरतलब है कि अप्रैल के पहले सप्ताह से ही राज्य के कई जिलों में गर्मी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। ऐसे में यह निर्णय विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए साहसिक और राहत भरा माना जा रहा है। शिक्षा विभाग का कहना है कि मौसम को ध्यान में रखते हुए आगे भी समय-समय पर समीक्षा की जाएगी।






