बरेली में किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार: जीआरपी की आठ टीमों ने 24 सीसीटीवी फुटेज खंगालकर कासगंज के चंद्रकेश को दबोचा
बरेली में किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार: जीआरपी की आठ टीमों ने 24 सीसीटीवी फुटेज खंगालकर कासगंज के चंद्रकेश को दबोचा

बरेली। बरेली सीटी जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच से जीआरपी ने एक महीने की कड़ी मशक्कत के बाद 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी चंद्रकेश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। कासगंज का रहने वाला यह अपराधी पहले भी लूट और मादक पदार्थों के मामले में जेल जा चुका है। जीआरपी की आठ टीमों ने चार रेलवे स्टेशनों के 24 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर और टनकपुर से कासगंज तक छानबीन कर आरोपी का सुराग लगाया। बुधवार को जीआरपी एसपी आशुतोष शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया।
27 मार्च 2025 को एटा की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी अपने परिवार के साथ तीर्थयात्रा से लौट रही थी, जब बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर चंद्रकेश ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। जीआरपी ने तुरंत मामले की जांच शुरू की, लेकिन आरोपी की शिनाख्त में मुश्किलें आ रही थीं। एसपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि प्रारंभिक जांच में अनुमान था कि आरोपी आसपास का हो सकता है, इसलिए स्थानीय संदिग्धों से भी पूछताछ की गई।
सीसीटीवी फुटेज और ई-रिक्शा चालक ने खोला राज
जीआरपी की आठ टीमें बरेली जंक्शन, सिटी स्टेशन, टनकपुर और कासगंज स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच में जुटी थीं। एक फुटेज में चंद्रकेश किशोरी को ट्रेन से उतारते दिखा, लेकिन चेहरा स्पष्ट नहीं था। पीड़िता ने फुटेज देखकर आरोपी की पहचान की। इसके बाद फुटेज सभी स्टेशनों पर भेजी गई। टनकपुर में एक ई-रिक्शा चालक ने आरोपी को पहचान लिया और उसकी जानकारी दी। चंद्रकेश पुत्र सोनपाल कश्यप, मूल रूप से कासगंज के थाना सोरो के नगरिया मानपुर का रहने वाला, हाल में टनकपुर के खच्चपुरा मोहल्ले में रह रहा था।
गिरफ्तारी और कबूलनामा
मंगलवार रात जीआरपी ने बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच के आखिरी छोर से चंद्रकेश को धर दबोचा। पूछताछ में उसने दुष्कर्म के साथ-साथ 22 अप्रैल को रामगंगा पुल के पास चलती ट्रेन में एक महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात को भी कबूल किया। उसके पास से 19,300 रुपये नकद बरामद हुए। हैरानी की बात यह है कि गिरफ्तारी के वक्त वह उसी गुलाबी शर्ट में था, जो उसने दुष्कर्म की घटना के दिन पहनी थी। उसने बताया कि कासगंज छोड़ने के बाद उसने इस शर्ट को अपनी पहचान के रूप में रखा था।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
चंद्रकेश का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। वह कासगंज में दो लूट और एक एनडीपीएस मामले में जेल जा चुका है। कासगंज में पुलिस की सख्ती के बाद उसने टनकपुर में ठिकाना बनाया था। जीआरपी के अनुसार, वह मंगलवार को भी किसी नई वारदात को अंजाम देने के इरादे से बरेली जंक्शन पहुंचा था।
जीआरपी की मेहनत रंग लाई
एसपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए जीआरपी ने दिन-रात मेहनत की। चार स्टेशनों की सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय लोगों से पूछताछ और तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर आखिरकार आरोपी को पकड़ा गया। उन्होंने कहा, “यह जीआरपी की टीमवर्क और तकनीक के सही उपयोग का नतीजा है। हमारी प्राथमिकता पीड़िता को न्याय दिलाना था।”
आगे की कार्रवाई
आरोपी चंद्रकेश को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जीआरपी उससे अन्य संभावित वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। इस मामले ने रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा और सीसीटीवी की भूमिका को एक बार फिर रेखांकित किया है।