No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

दिशा पाटनी फायरिंग केस में बड़ी कामयाबी: पांचवां शूटर मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार, SOG सिपाही भी घायल

No Slide Found In Slider.

बरेली। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित आवास पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस को एक और अहम सफलता मिली है। बरेली पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में SOG का सिपाही संदीप चाहर भी गोली लगने से घायल हुआ, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस तरह इस केस में अब तक 2 बदमाश मुठभेड़ में ढेर, जबकि 3 गिरफ्तार हो चुके हैं। पूरे गैंग का पर्दाफाश हो चुका है और मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिशें तेज़ कर दी गई हैं।

मुठभेड़ का घटनास्थल: शाही थाना क्षेत्र का बिहारीपुर नदी पुल

पुलिस को सूचना मिली थी कि फायरिंग में शामिल फरार शूटर शाही थाना क्षेत्र के बिहारीपुर नदी पुल के पास देखा गया है। टीम ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ और पकड़ा गया।

गिरफ्तार शूटर: 19 वर्षीय इनामी बदमाश

गिरफ्तार शूटर की पहचान रामनिवास उर्फ दीपक उर्फ दीपू (पुत्र सेना राम, निवासी ग्राम बेडकला, थाना जैतारण, जिला बियावर, राजस्थान) के रूप में हुई है। मात्र 19 वर्ष की उम्र में ही यह युवक 25,000 रुपये का इनामी बदमाश बन चुका था।

हरियाणा का शूटर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

गिरफ्तार एक अन्य आरोपी की पहचान अनिल पुत्र सतीश, निवासी ग्राम राजपुर, थाना बड़ी, जिला सोनीपत (हरियाणा) के रूप में हुई है।

बरामद असलहा:, तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस, 4 खोखा कारतूस

 अब तक की कार्रवाई: पूरा नेटवर्क हुआ बेनकाब

तारीख कार्रवाई

12 सितम्बर दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग की घटना

16 सितम्बर 2 शूटर गाजियाबाद में मुठभेड़ में मारे गए

17 सितम्बर 2 आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

19 सितम्बर 5वां शूटर रामनिवास मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार

इस प्रकार गिरोह के सभी 5 शूटर पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।

मास्टरमाइंड कौन? गैंगस्टर रोहित गोदारा पर शक की सुई

इस फायरिंग के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस घटना की जिम्मेदारी ली थी। उसने मारे गए दो शूटरों को “शहीद” बताया और लिखा कि “जो किया है उसका बदला लिया जाएगा।”

सूत्रों के अनुसार, रोहित गोदारा का संबंध गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है, जो पहले भी फिल्मी हस्तियों को धमकाने और फिरौती मांगने के मामलों में सामने आ चुका है।

पुलिस सतर्क, दिशा पाटनी आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई

हाई-प्रोफाइल घटना के बाद बरेली समेत पूरे राज्य में VIP सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। दिशा पाटनी के आवास पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

एसएसपी अनुराग आर्य बोले: मास्टरमाइंड तक जल्द पहुंचेंगे

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। अब पुलिस इस पूरे नेटवर्क के मास्टरमाइंड और आर्थिक मददगार की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा, “यह केवल अपराध नहीं, सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है। हम जल्द ही इस केस के हर पहलू को उजागर करेंगे।”

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button