No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

नयी टाउनशिप के लिए किसानों से रजिस्ट्री प्रक्रिया  प्रारम्भ

No Slide Found In Slider.

बरेली। दिल्ली-लखनऊ बड़ा बाइपास एवं बरेली-पीलीभीत राजमार्ग पर नयी टाउनशिप के विकास हेतु प्राधिकरण द्वारा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के अंतर्गत आज से किसानों को प्रतिकर (मुआवज़ा) वितरण की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। प्राधिकरण द्वारा सर्किल दर के चार गुना के आधार पर किसानों की रजिस्ट्री एवं भुगतान किया जा रहा है। आज दिनांक 12-12-2025 को भूमि क्रय का शुभारम्भ करते हुए श्रीमती सुधा रानी शर्मा पत्नी श्री केशव देव शर्मा को ग्राम नवदिया कुर्मियान खसरा नम्बर-41/0.2040 है0 का प्रतिकर धनराशि रूपये-1,09,20,350/- तथा श्री सूरजपाल पुत्र श्री श्याम लाल को ग्राम कुम्हरा गाटा संख्या-379/0.2680 है0 प्रतिकर धनराशि रूपये-1,22,04,720/- का भुगतान प्राधिकरण द्वारा किया गया।

नयी टाउनशिप हेतु निम्नवत् ग्रामों की भूमि को भू-स्वामियों से आपसी सहमति के आधार पर क्रय किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें ग्राम अडुपूरा जागीर, आसपुर खूबचन्द, अहिलादपुर, कुम्हरा, कलापुर, बरकापुर, मोहरनियॉ, हरहरपुर, नवदिया कुर्मियान की कुल 267.1925 है0 भूमि क्रय की जायेगी।

नयी टाउनिशप योजना, ग्रेटर बरेली आवासीय योजना व रामगंगा नगर आवासीय योजना के बाद प्राधिकरण की दूसरी सबसे बड़ी वृहद् योजना है जो कि दिल्ली-लखनऊ बड़ा बाईपास व बरेली-पीलीभीत राजमार्ग से सटी हुई है एवं ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के पूर्व दिशा में स्थित है।

नयी टाउनशिप योजना में 45 मीटर व 30 मीटर चौड़ी जोनल रोड का प्राविधान किया गया है, इसके अतिरिक्त आन्तरिक सड़कों की चौड़ाई भी 18 मीटर तक रखी गयी है। सभी बिजली की लाइने पूरी तरह से भूमिगत रखी जायेगी तथा योजना के अन्दर ही 132 के0वी0ए0 का विद्युत उपकेन्द्र भी प्रस्तावित किया गया है, ताकि योजना के निवासियों को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। योजना के अन्दर एम्यूजमेन्ट पार्क कम्यूनिटी सेन्टर आदि भी विकसित किये जायेंगे।

 

नयी टाउनशिप योजना के अन्दर आवासीय व व्यवसायिक भूखण्डों के अतिरिक्त होटल, अस्पताल, विभिन्न स्तर के शैक्षिक संस्थान व साइबर सिटी, मल्टीप्लैक्स आदि की स्थापना के लिए भी भूखण्ड विकसित किये जायेगें। इसके साथ-साथ लोगों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए विशाल सेन्ट्रल पार्क व अन्य नेवरहुड पार्क प्रस्तावित किये जायेगें। नयी टाउनशिप योजना बरेली शहर में आवास व व्यवसाय के लिए सबसे बड़ा आकर्षण बनेगी। नयी टाउनशिप योजना इस क्षेत्र के आधारभूत ढ़ाचे के विकास के साथ-साथ बड़े पैमानें पर रोजगार सृजन का कार्य भी करेगी। योजना के विकास के साथ-साथ बरेली विकास प्राधिकरण निकटवर्ती गॉवों में भी विकास कार्य करायेगा, ताकि आसपास के गॉव के निवासी भी विकास में सहभागी बन सके। बरेली विकास प्राधिकरण प्रदेश का पहला प्राधिकरण है, जो किसानों से आपसी सहमति के साथ भूमि क्रय करके आवासीय योजना का विकास कर रहा है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button