मोहर्रम, श्रावण मास को लेकर बहेड़ी क्षेत्रिय अधिकारी ने कोतवाली देवरनियाँ की बैठक

बरेली। देवरनियाँ कोतवाली प्रगाण मेंआने वाले मोहर्रम, श्रावण मास को लेकर बैठक का आयोजन हुआ । क्षेत्रिय अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक मे सीओ अरुण कुमार सिंह और कोतवाली प्रभारी पुलिस स्टाप प्रधान एवं ताजियेदार मौजूद रहे। मोहर्रम, श्रावण को ध्यान में रखते हुए तैयारियों की एक-एक बिंदु पर समीक्षा की और एस आई को फील्ड में ज्यादा सक्रिय रहे । मोहर्रम के जुलूस, ताजिया रूट और धार्मिक स्थलों की पहले से भौतिक जांच की जायेगी । जिसमें तनाव की संभावना न हो वहां पुलिस बल पहले से तैनात रहे। ड्रोन से निगरानी और सी सी टी वी कैमरों से लगातार नजर रखने की बात भी कही गई। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा, शिव मंदिरों और गांव-गांव से निकलने वाले जत्थों के रूट को लेकर विशेष ध्यान रखा जाये। डीजे पर नियंत्रण और धर्मगुरुओं से सामंजस्य बनाने की जिम्मेदारी भी कोतवाली के सभी हल्कों को सौंपी गई ।
बैठक में बहेड़ी क्षेत्रिय अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहाँ कि चल रहे बड़े अपराधों की जांच प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हत्या, लूट, डकैती और महिला अपराध जैसे मामलों में कार्रवाई में कोई ढिलाई नहीं चलेगी।
जनता से संवाद और उनकी समस्याओं के निस्तारण को लेकर क्राईम इंस्पेक्टर राम वीर सिंह ने कहा कि कोतवाली पर नियमित रूप से जनसुनवाई हो। सोशल मीडिया पर फैलने वाली झूठी सूचना और अफवाहों पर पैनी नजर रखी जाएगी और तुरंत एक्शन लिया जाएगा ।
कोतवाली प्रभारी अशुतोष द्विवेदी ने सभी एस आई व कांस्टेवल से कहा कि पुलिस की छवि जनता की नजरों में तभी बनेगी जब हर एस आई , कांस्टेवल अपने क्षेत्र में पूरी जिम्मेदारी से काम करे। त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे । यह सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है।





