बरेली: बीडीए का चला बुलडोजर, दो अवैध कॉलोनियों पर गिरी गाज

बरेली। अवैध कॉलोनी बसाने वालों के खिलाफ बीडीए लगातार कार्रवाई कर रहा है। बृहस्पतिवार को बीडीए की टीम ने दो जगहों पर अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
बिथरी चैनपुर में शिवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर करीब 10 बीघा क्षेत्रफल में बिना बीडीए की स्वीकृति के सड़क, नाली, चारदीवारी, भूखंडों का चिह्नांकन आदि कर अवैध काॅलोनी का निर्माण और विकास कार्य करा रहे थे।
इज्जतनगर क्षेत्र के महलऊ में शमशुल और अजीम करीब 20 बीघा क्षेत्रफल में बिना बीडीए की स्वीकृति के अवैध कॉलोनी काट रहे थे। यहां पर सड़कें और नालियां बनाई जा रही थीं और भूखंडों का चिह्नांकन भी किया जा रहा था।
टीम ने अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण की टीम ने लोगों से अपील की संपत्ति खरीदते समय यह जरूर जांच लें कि उसका नक्शा प्राधिकरण से स्वीकृत है या नहीं।
थोडी सी लापरवाही से जमा पूंजी डूब सकती है। टीम में अवर अभियंता अजीत साहनी, सीताराम, बौद्धमणि गौतम, सहायक अभियंता रमन कुमार अग्रवाल आदि शामिल रहे।