उत्तरप्रदेशबरेली
धर्म परिवर्तन कर विवाह करने वाले जोड़े को सुरक्षा की दरकार, ऑनर किलिंग का खतरा

बरेली। प्रेम विवाह करने वाली युवती ज्योति और उनके पति नरेश को अपने परिवार की ओर से जान से मारने की धमकी मिल रही है। ज्योति, जिन्होंने हाल ही में सनातन धर्म अपनाकर अपने प्रेमी नरेश से मंदिर में विवाह किया, अब सुरक्षा की मांग को लेकर जिला प्रशासन के पास पहुँची हैं।
युवती का कहना है कि बचपन से ही उन्हें हिंदू धर्म की परंपराएँ और रीति-रिवाज प्रभावित करते थे, जिसके चलते उन्होंने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया और विवाह किया। उनका आरोप है कि उनके मायके वालों ने उन्हें धमकाने के साथ-साथ अपहरण का झूठा मुकदमा भी दर्ज कराया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। ज्योति ने प्रशासन से अपील की है कि उन्हें और उनके ससुरालवालों को सुरक्षा दी जाए, ताकि वे बिना किसी भय के अपनी जिंदगी जी सकें।