दिल्ली में तैनात सरकारी अधिकारी का बरेली वाला मकान फिर लुटा, चोर हैंडपंप तक उखाड़ ले गए

बरेली। रामगंगा नगर आवासीय योजना में चोरों का दुस्साहस एक बार फिर सामने आया है। दिल्ली में तैनात भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मकान में दोबारा बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर कीमती घरेलू सामान के साथ-साथ पूरा हैंडपंप तक उखाड़ ले गए। इससे पहले नवंबर 2021 में भी इस मकान में चोरी हो चुकी थी। दोबारा हुई इस घटना ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मकान मालिक डॉ. बहादुर सिंह केंद्रीय विधिक सेवा के अधिकारी
शिकायतकर्ता डॉ. बहादुर सिंह विधि एवं न्याय मंत्रालय, भारत सरकार में भारतीय विधिक सेवा (ILS) के वरिष्ठ अधिकारी हैं। वर्तमान में वे ग्रेटर नोएडा में निवासरत हैं। उनका यह मकान बरेली के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-7, रामगंगा नगर में स्थित है। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को सफेदी की तैयारी के लिए अपने भतीजे को मकान पर भेजा था, लेकिन वहां पहुंचते ही मकान का ताला टूटा मिला और अंदर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई।
छह साड़ियां, गैस सिलेंडर, नल-फिटिंग और पूरा हैंडपंप तक ले गए चोर
चोरों ने घर की स्टील अलमारी, रसोई और बाथरूम की फिटिंग्स, कपड़े और घरेलू बर्तनों समेत लगभग पूरा मकान खाली कर डाला। चोरी गए सामान में छह साड़ियां, चार कंबल, दो ऊनी सूट, चार डबल बेडशीट, 12 स्टील प्लेट, 6 गिलास, चम्मच, प्रेशर कुकर, फ्राइपैन, गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर रेगुलेटर सहित, क्रॉम्पटन वाटर पंप, दो सीलिंग फैन, एक टेबल फैन, सभी नल और सैनिटरी फिटिंग्स, और यहां तक कि पूरा हैंडपंप तक शामिल है। चोरों ने वॉशबेसिन और कमोड सिस्टर्न तक तोड़ डाले।
पहले भी हो चुकी है चोरी, इस बार और बड़ी वारदात
डॉ. सिंह के अनुसार नवंबर 2021 में भी उनके मकान में चोरी हुई थी, जिसमें रसोई और बाथरूम की नल चोरी हुई थीं। उस समय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अधिकांश सामान बरामद कर लिया था। लेकिन इस बार चोर ज्यादा योजनाबद्ध तरीके से आए प्रतीत होते हैं, क्योंकि इस स्तर की चोरी को अंजाम देने में समय लगता है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि किसी भी पड़ोसी को कोई हलचल तक महसूस नहीं हुई।
एफआईआर दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
डॉ. सिंह ने थाना बिथरी चैनपुर पुलिस को घटनास्थल की तस्वीरों और वीडियो फुटेज के साथ तहरीर सौंपी, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डॉ. सिंह का कहना है कि बार-बार हो रही चोरियों से वे मानसिक रूप से काफी परेशान हैं और पुलिस से उम्मीद है कि इस बार दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों में भी भय का माहौल
लगातार हो रही चोरियों ने रामगंगा नगर योजना में रहने वालों की नींद उड़ा दी है। लोगों का कहना है कि इलाके में सुरक्षा की दृष्टि से न तो रात्रि गश्त होती है और न ही सीसीटीवी कैमरे जैसी बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं।