गांव भोगपुर में महिला के घर में घुसकर दबंग ने की मारपीट, कपड़े फाड़े, दी जान से मारने की धमकी
पूर्व में जेल जा चुका है आरोपी, पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा

बरेली । बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम भोगपुर में शुक्रवार को एक महिला के घर में घुसकर दबंग युवक ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि अश्लील हरकतें करते हुए कपड़े फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता गुलशन बी पत्नी मोहम्मद आरिफ निवासी ग्राम भोगपुर ने थाना बहेड़ी में तहरीर देकर बताया कि दिनांक 09 मई को दोपहर करीब 2 बजे उसके परिवार के सभी पुरुष सदस्य नमाज पढ़ने गए थे, और घर में केवल महिलाएं मौजूद थीं। इसी दौरान ग्राम रुड़की निवासी अलीम पुत्र गुच्छन जबरन उनके घर में घुस आया।
पीड़िता ने बताया कि शोर मचाने पर उन्होंने अलीम को बाहर निकाल कर दरवाजे में कुण्डा लगा लिया, लेकिन कुछ ही देर बाद आरोपी पड़ोसी के घर से लोहे की कसी (पाना) लेकर आया और जबरन दरवाजा तोड़कर फिर से अंदर घुस आया। अंदर आते ही आरोपी ने महिलाओं के साथ लात-घूंसे से मारपीट शुरू कर दी।
हमले के दौरान गुलशन के पेट में लात मारी गई, जबकि उनका हाल ही में ऑपरेशन हुआ था। यही नहीं, आरोपी ने गुलशन के कपड़े फाड़ दिए और उनके साथ अश्लीलता की। बचाव में आई जेठानी शाहीन के साथ भी मारपीट की गई।
शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पीड़िताओं को बचाया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी अलीम आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है और महिलाओं के प्रति अपराध करने का आदि है। घटना के बाद आरोपी जाते-जाते गंदी-गंदी गालियां देता रहा और भविष्य में जान से मारने की धमकी भी दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी अलीम के खिलाफ IPC की धारा 452 (घर में घुसना), 323 (मारपीट), 354 (महिला के साथ अश्लीलता), 504 (गाली-गलौज), 506 (धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण हेतु अस्पताल भेजा गया है, और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।