बरेली में बड़ा हादसा: इलेक्ट्रिक रॉड से कमरे में आग, लाखों का नुकसान

बरेली। इलेक्ट्रिक रॉड से पानी गर्म करने के दौरान शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। चौपुला बगिया कॉलोनी में अचानक आग भड़कने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई, जबकि उनके घर का लाखों रुपये का सामान देखते ही देखते जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया।
कैसे हुआ हादसा चंद मिनटों में आग ने लिया विकराल रूप
चौपुला बगिया क्षेत्र में रहने वाले राजेश सक्सेना की पत्नी रमा सक्सेना शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे नहाने की तैयारी कर रही थीं। पानी गर्म करने के लिए उन्होंने इलेक्ट्रिक रॉड को बाल्टी में लगाया। बताया जा रहा है कि पानी गर्म होने के बाद रमा ने रॉड का प्लग नहीं निकाला और उसे बेड पर रखकर बाथरूम चली गईं। कुछ ही मिनटों में अधिक गर्म हुई रॉड ने बेड में आग लगा दी आग तेजी से कमरे में फैल गई। धुआँ पूरे घर में भर गया फर्नीचर, बेड, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक आइटम सब जल गए, आग इतनी भयंकर थी कि पूरा कमरा राख में बदल गया।
स्थिति अत्यंत गंभीर
परिजनों के अनुसार, रमा सक्सेना करीब 60% तक झुलस गईं, उनकी हालत नाज़ुक है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है





