रात में शादीशुदा महिला के घर आया झोलाछाप… लोगों ने दोनों को पकड़कर पीटा

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं के इस्लामनगर कस्बा में बस स्टैंड के पास शनिवार देर रात मोहल्ले के लोगों ने एक महिला के घर आए झोलाछाप को पकड़ लिया। लोगों ने झोलाछाप को महिला के प्रेमी होने का आरोप लगाकर जमकर पीटा। उसे खंभे पर रस्सी से बांधकर पीटा। विरोध करने पर महिला के साथ भी मारपीट की गई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कस्बा के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी ससुराल हरियाणा में है। वह अपने दो साल के बेटे के साथ बीए के पेपर देने मायके आई थी। शनिवार को उनके बेटे की तबीयत खराब हो गई थी। उसका इलाज मोहल्ले के ही आसिफ सैफी से चल रहा था। इस वजह से उन्होंने आसिफ सैफी को कॉल करके घर बुलाया था।
आसिफ सैफी जैसे ही उसके घर आए, वैसे ही मोहल्ले के महावीर, महेश, मनीश, ओमपाल, शेर सिंह, मेघ सिंह, कुलदीप व इनके कई साथी घर के अंदर घुस आए। आरोपी गाली-गलौज करते हुए उसे व आसिफ सैफी को पीटने लगे। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान आरोपी आसिफ सैफी को घर से खींचकर बाहर ले आए। उन्हें विद्युत के खंभे पर रस्सी से बांधकर जमकर पीटा।
करीब 20 मिनट तक आरोपी उन्हें पीटते रहे। इसी बीच आसिफ के परिजनों को जानकारी मिली। वह मौके पर आ गए। जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आरोपियों के चुंगल से आसिफ को बचाया। महिला व आसिफ के साथ मारपीट और खंभे से बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
पुलिस ने तहरीर पर सात नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इस्लामनगर इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल व तहरीर पर आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।