अलीगंज में दहेज हत्या का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस हिरासत में

बरेली। थाना अलीगंज पुलिस ने दहेज हत्या मामले में आरोपी विनोद पुत्र ओमप्रकाश कश्यप को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी को 614 ग्राम अफीम तस्करी से जुड़े मामलों की तरह ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी श्री हेतराम पुत्र कुंवरसेन, निवासी ग्राम खैरपुर खैराती मझरा मचौना, ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री रानी को अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए हत्या कर दी गई। आरोपी की सूची में विनोद पुत्र ओमप्रकाश कश्यप, हरपाल पुत्र ओमप्रकाश, ओमप्रकाश, और सास शामिल हैं।
पुलिस टीम और कार्रवाई
थाना अलीगंज पुलिस की टीम, उ0नि0 बलवीर सिंह मय हमराही हे0का0 532 कमल सिंह ने आरोपी की तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ग्राम मण्डोरा तिराहा पहुँची, जहाँ आरोपी को पीली छीटदार शर्ट और काली पैंट में खड़ा पाया गया। पुलिस ने छिपते-छिपाते आरोपी के पास जाकर नाम-पता पूछने के साथ जामा तलाशी ली। आरोपी ने खुद को विनोद पुत्र ओमप्रकाश कश्यप निवासी ग्राम हाफिजगंज जोगराज बताया। उ0नि0 बलवीर सिंह के नेतृत्व में आरोपी को समय लगभग 07.30 बजे हिरासत में लिया गया और अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया गया।