रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर पूरे हिंदू समाज में उत्साहl

बरेली। अयोध्या में श्री रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर नाथ नगरी सुरक्षा समूह के तत्वावधान में आदिनाथ चौक पर दीपोत्सव तथा महाआरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत किए गए भजनों पर राम भक्त भक्ति रस में डूब कर जमकर झूमे। कार्यक्रम के अंत में पटाखे जलाकर भगवान श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ की खुशियां मनाई गई।
इस अवसर पर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार ने कहा कि सैकड़ो साल के संघर्ष और कानून कानूनी लड़ाई के पश्चात भगवान श्री राम अपने मंदिर में आज ही के दिन विराजमान हुए थे। यह दिन सभी सनातन धर्मावलंबियों के लिए हर्ष और गौरव का दिन है। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर के निर्माण से पूर्व कुछ लोग धमकी दिया करते थे कि यदि मंदिर बना तो कानून व्यवस्था नहीं संभाल सकेगी लेकिन शायद उन्हें पता नहीं था कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है इन्हें कानून व्यवस्था संभालना अच्छी तरीके से आता है। महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि श्री रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर पूरे हिंदू समाज में उत्साह है और वे सनातन धर्म के गौरव की पुनर्स्थापना पर आनंदित हैं।उन्होंने कहा कि वर्तमान में सनातन संस्कृति के वैभव की पुनर्स्थापना का समय चल रहा है। हम सबको राष्ट्रीय गौरव के इस क्षण का भागीदार बनना चाहिये साथ ही देश को एक बार फिर विश्व गुरु और आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहिए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह राजपाल जी ने कहा कि सर्व समावेशी सनातन संस्कृति किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करती। हमारे लिए तो प्रकृति का प्रत्येक अंग पूजनीय है। हम नदी, वृक्ष, पर्वत, अग्नि और पशु पक्षियों तक की पूजा करते हैं। प्रकृति का संरक्षण सनातन धर्म का मूल तत्व है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में सनातन संस्कृति के महापर्व कुंभ का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में लगभग 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है ऐसे में इस आयोजन से किसी प्रकार का पर्यावरण प्रदूषण न फैले इसकी भी हमने चिंता की है। प्लास्टिक के वर्तनों के प्रयोग से होने वाले पर्यावरण के नुकसान से बचने के लिए एक थाली एक थैला अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। हमारे पर्व और उत्सव पूरे समाज में शांति एकता और खुशहाली का संदेश देते हैं। अब प्रतिवर्ष पौष शुक्ल द्वादशी को श्री रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का पावन पर्व मनाने को लेकर समाज में विशेष उत्साह है। उन्होंने कहा कि इस पर्व पर भी को दीपावली की भांति अपने बंधु बांधवों, मित्रों और आसपास के लोगों में मिष्ठान वितरण कर रहे हैं इसके अलावा आतिशबाजी, दीपोत्सव और प्रभु का गुणगान करके खुशियां मना रहे हैं। बरेली के सांसद छत्रपाल गंगवार ने सभी को श्री रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ की बधाई दी।
नाथ नगरी सुरक्षा समूह के महानगर संयोजक दुर्गेश कुमार गुप्ता ने कहा कि शहर में अनेक स्थानों पर लोगों ने स्वेच्छा से अपने घरों को सजाया है, विशेष पूजा, आरती आदि का आयोजन किया है। इस अवसर पर अनिल मुनि और साथियों ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके पश्चात महाआरती का आयोजन किया गया। प्रसाद वितरण और दीपोत्सव के पश्चात राम भक्तों ने आदिनाथ चौक पर जमकर आतिशबाजी भी की। कार्यक्रम में विकास सक्सेना महानगर प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नाथ नगरी बरेली महानगर,मयंक साधु, पार्षद शालिनी जौहरी, प्रदीप सक्सेना, के पी गोस्वामी, तरूण जी, रिमझिम बत्रा, पंकज बिज, नरोत्तम, सिद्धार्थ सक्सेना, राम कुमार पाल, सोमपाल शर्मा, विकल जी, लवलीन कपूर जी, प्रत्यूष दीक्षित, सुधांशु सक्सेना, उज्जवल अग्रवाल, अमित कंचन और संजय शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी