प्रैक्टिकल देने निकली बीए की छात्रा रहस्यमयी तरीके से लापता, पिता को अनहोनी की आशंका

बरेली। बीए की एक छात्रा सुबह घर से परीक्षा देने निकली, लेकिन फिर लौटकर नहीं आई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पिता को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। मामला अलीगंज थाना क्षेत्र का है, जहां छात्रा की गुमशुदगी ने पूरे गांव को चिंता में डाल दिया है।
जानकारी के मुताबिक, अलीगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी 19 वर्षीय छात्रा 19 फरवरी 2025 को सुबह करीब 7 बजे बरेली कॉलेज में प्रैक्टिकल परीक्षा देने के लिए निकली थी। परंतु दिनभर इंतजार के बाद भी जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां खोजबीन शुरू की। कई जगहों पर पूछताछ करने के बावजूद छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला।
थक-हार कर छात्रा के पिता ने अलीगंज थाने में तहरीर देकर बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने की मांग की। उन्होंने आशंका जताई है कि बेटी के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। उनका कहना है कि न तो बेटी का मोबाइल चालू हो रहा है और न ही किसी से संपर्क हुआ है।
पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी, जांच में जुटी टीमें
थाना अलीगंज पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। बरेली कॉलेज के आस-पास और रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
परिजनों की अपील: अगर किसी को छात्रा के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत अलीगंज थाने या नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।