तेल चोरी की साजिश रचते दो शातिर दबोचे, अवैध असलहे और बिना नंबर की बाइक बरामद

बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो ऐसे शातिर अपराधियों को दबोचा है, जो पेट्रोल-डीजल चोरी की बड़ी साजिश रच रहे थे। पुलिस ने मौके से दो अवैध तमंचे, ज़िंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास बेहद संगीन रहा है।
मुखबिर की सूचना पर मारा गया छापा
पुलिस को देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश 99 बीघा ग्राउंड के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना बारादरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और घेराबंदी कर दो युवकों को मौके से धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक पुत्र गंगा सिंह निवासी ग्राम तिरकुनिया, थाना बिथरीचैनपुर और केशव पटेल पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी कमुआ खुर्द, थाना बिथरीचैनपुर के रूप में हुई है। दोनों की उम्र करीब 24 वर्ष बताई जा रही है।
भारी आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में सामने आया कि दीपक और केशव दोनों ही पुराने अपराधी हैं। दीपक के खिलाफ बिथरीचैनपुर थाने में 3/25 आर्म्स एक्ट, 308, 376, 452, SC/ST एक्ट समेत आधा दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, केशव पर इज्जतनगर थाने में 109 बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
तेल चोरी के नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस का मानना है कि दोनों आरोपी क्षेत्र में तेल चोरी के संगठित गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
पंजीकृत धाराएं और अगली कार्रवाई
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बारादरी में मुकदमा संख्या 482/2025 दर्ज किया गया है। उन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 352, 351(2), 351(3), 125 बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।