सट्टेबाजी में पकड़ा गया युवक, मौके से नकदी व पर्चियां बरामद

बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज
बरेली में सट्टेबाजी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस ने मंगलवार देर रात एक युवक को सट्टा खिलाते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से सट्टा पर्चियां, डॉट पेन और नगदी बरामद की है।
सूचना पर की गई कार्रवाई
उपनिरीक्षक कुशलपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कांस्टेबल ललित कुमार के साथ गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि संजय नगर में सेन्ट्रल बैंक एटीएम के सामने वाली गली में एक युवक सट्टा खिला रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर दबिश दी और युवक को “एक लगाओ, 80 पाओ” की आवाज लगाते हुए पकड़ लिया।
आरोपी की पहचान और बरामदगी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राकेश शर्मा (36 वर्ष), पुत्र बाबूराम शर्मा, निवासी रामा स्वीट हाउस के सामने, संजय नगर, थाना बारादरी, बरेली के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से दो सट्टा पर्चियां, एक डॉट पेन और ₹2350 नगद बरामद हुए। बरामद पर्चियों पर कई अंकों के साथ बड़ी रकम दर्ज पाई गई।
पूछताछ में राकेश शर्मा ने स्वीकार किया कि वह स्थानीय इलाकों में सट्टा खिलाकर अपनी रोजी-रोटी चला रहा था।