दहेज की भूख में इंसानियत भूली ससुराल । स्प्लेन्डर बाइक न मिलने पर विवाहिता को पीटकर सुनसान सड़क पर फेंका, पति ने दी दूसरी शादी की धमकी

बरेली। दहेज के लालच में एक विवाहिता की जिंदगी नर्क बना दी गई। पहले मायके से 20 हजार रुपये मंगवाए, फिर स्प्लेन्डर बाइक की मांग कर ससुरालियों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। मांग पूरी न होने पर विवाहिता को बेरहमी से पीटा गया और गाड़ी में भरकर सुनसान सड़क पर फेंक दिया गया। राहगीरों की मदद से महिला को मायके पहुंचाया गया। पीड़िता ने अब थाना आंवला में पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मुस्कान गुप्ता निवासी मोहल्ला भुर्जी टोला, आंवला की शादी 8 जुलाई 2022 को अंकित गुप्ता निवासी रजपुरा, जनपद सम्भल से हुई थी। पिता ने बेटी के विवाह में करीब 7-8 लाख रुपये खर्च किए। शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ ही महीनों बाद ससुराल पक्ष ने असली चेहरा दिखा दिया। मुस्कान के बीमार पड़ने पर सास दयावती ने मायके से 20 हजार रुपये मंगवाने का दबाव डाला। किसी तरह पीड़िता के पिता ने कर्ज लेकर रकम भेजी।
बीस हजार रुपये मिलते ही पति अंकित ने स्प्लेन्डर बाइक की नई मांग खड़ी कर दी। बाइक न मिलने पर मुस्कान को तलाक की धमकी दी गई। बात यहीं नहीं रुकी — 5 जनवरी 2025 को पति अंकित, सास दयावती, देवर छोटू गुप्ता और ननद रीना ने मुस्कान को बुरी तरह पीटा। फिर उसका मुंह बंद कर गाड़ी में भरकर सुनसान आंवला रोड पर फेंक दिया।
राहगीरों की मदद से मायके पहुंची, मां के साथ रह रही पीड़िता
सड़क किनारे पड़ी मुस्कान को राहगीरों ने पहचान लिया और उसके मायके पहुंचाया। तब से वह अपनी विधवा मां के साथ रह रही है। पीड़िता का मानसिक व शारीरिक दर्द आज भी कम नहीं हुआ है।
मुस्कान ने थाना आंवला में पति अंकित गुप्ता, सास दयावती, देवर छोटू और ननद रीना के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।