तीन मासूमों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, एक साथ बुझ गए तीन घरों के चिराग

बरेली। थाना शाही क्षेत्र के बकैनिया वीरपुर गांव में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में तीन मासूम बच्चों की जान चली गई। बारात से झालर वाली ठेली लेकर लौटते समय तेज रफ्तार कार ने तीनों बच्चों को कुचल दिया। हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।मृतकों की पहचान सचिन (12) पुत्र गंगाराम, मोहित (13) पुत्र कल्याण और रोहित (14) पुत्र महेंद्र के रूप में हुई है। तीनों बच्चे गांव के ही बैंड संचालक के साथ शादी में झालर वाली ठेली लेकर गए थे। लौटते समय रात करीब 1 बजे वे ठेली को कच्चे रास्ते पर ठीक कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया।
बिना सुरक्षा नाबालिगों से करवा रहा था काम, लापरवाही बनी मौत की वजह
हादसे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किस जिम्मेदारी के तहत बैंड संचालक नाबालिग बच्चों से रात में ऐसा जोखिम भरा काम करवा रहा था। यह न सिर्फ बाल श्रम कानूनों का उल्लंघन है बल्कि बच्चों की सुरक्षा से भी सीधा खिलवाड़ है।
कार को कब्जे में लिया, चालक फरार
घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल के पास से क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी।