बहेड़ी नगर पालिका नैनीताल रोड स्थित केसर चीनी मिल की लीज भूमि पर बने
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का नगर पालिका ने किया सर्वेक्षण, रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी ।

बहेड़ी । नगर पालिका बहेड़ी के नैनीताल रोड स्थित केसर चीनी मिल की लीज पर दी गई जमीन पर बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को लेकर नगर पालिका ने सख्त रुख अपनाया है। नगर पालिका की टीम ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया । और पूरी स्थिति का गहन सर्वेक्षण किया। इस दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करवाई गई। अब नगर पालिका प्रशासन द्वारा संपूर्ण रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी । जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।
नगर पालिका द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल मच गई है। कि जिस भूमि पर यह निर्माण कार्य हुआ है । वह केसर चीनी मिल को लीज पर दी गई थी। यहां तीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण पहले ही पूरा किया जा चुका है । और अब नगर पालिका द्वारा उनकी वैधता की जांच की जा रही है।
सर्वे टीम में नगर पालिका के निर्माण विभाग से अवर अभियंता (जेई) जितेंद्र गंगवार, जल विभाग से जेई, और अन्य कर्मचारी शामिल रहे। टीम ने निर्माण स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच भी की।
वहीं, केसर प्रबंध समिति के अध्यक्ष शरत मिश्रा ने नगर पालिका की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस भूमि पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाए गए हैं । वह पहले गन्ना सोसायटी की भूमि थी । और वहां पर निर्माण से पहले सभी जरूरी विभागों से अनुमति ली गई थी। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड, वन विभाग और एडीएम कार्यालय से निर्माण की पूर्व मंजूरी ली जा चुकी है।
मिश्रा ने दावा किया कि यह प्रॉपर्टी अभी भी केसर मिल के नियंत्रण में है । और निर्माण कार्य वैधानिक रूप से हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर पालिका की नई अधिशासी अधिकारी (ईओ) को शायद इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है । जिस कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने नगर पालिका को पत्र भेजकर स्थिति स्पष्ट की है ।और उम्मीद जताई है । कि इस मामले का शीघ्र समाधान निकल आएगा।
फिलहाल नगर पालिका की रिपोर्ट शासन के पास जाने के बाद ही यह स्पष्ट होगा । कि निर्माण कार्य नियमों के अनुरूप है । या नहीं। इलाके में इस मुद्दे को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और व्यापारी वर्ग भी इस पर नजर बनाए हुए है।