No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

चेयरमैन, चार दरोगाओं समेत 12 पर रिपोर्ट दर्ज कराने को कोर्ट में अर्जी, रिपोर्ट तलब

No Slide Found In Slider.

बरेली/फतेहगंज पूर्वी। फर्जी प्रमाण पत्र बनाने की शिकायत पर कार्रवाई न कर शिकायतकर्ता पर ही मुकदमा दर्ज करने के मामले में वादी रामपाल मिश्रा ने चेयरमैन, चार दरोगाओं समेत 12 के खिलाफ कोर्ट में अर्जी दी थी। इस पर अदालत ने फतेहगंज पूर्वी पुलिस से रिपोर्ट तलब की है।

संजय काॅलोनी फरीदपुर निवासी संजीव कुमार मिश्रा ने न्यायालय में अर्जी देकर बताया कि वह समाजसेवी हैं। गांव बिलपुर, फतेहगंज पूर्वी निवासी आशु वर्मा ने अपने तीन बच्चों के आधार कार्ड न बनने की बात बताई और वो जन्म प्रमाण पत्र भी दिखाए जो रजा जनसेवा केंद्र, फतेहगंज पूर्वी पर बनवाए थे। तीनों बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र फर्जी थे।

8 वर्ष की लड़की को 18 वर्ष का दिखाया था। पीड़ित आशु वर्मा को लेकर 25 अगस्त 2023 की सुबह 9 बजे जनसेवा केंद्र पहुंचा तो वहां मोहम्मद इकबाल सेंटर चला रहा था। जानकारी पर पता चला कि वह फर्जी केंद्र चला रहा है। फर्जी बेवसाइट का लिंक बनाकर फर्जी अभिलेख बनाने का कार्य कर रहे थे। जब थाने में शिकायत की तो दरोगा ने शिकायत वापस न लेने पर रंगदारी मांगने का मुकदमा लिखकर गुंडा छवि बनाने की कोशिश की।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button