कीचड़ में दबकर गई बेटे की जान, अब जिम्मेदारों पर FIR
निगम की ट्रॉली से मलबा गिरा, युवक की मौत; परिजनों ने साजिशन हत्या का लगाया आरोप

बरेली। ककरइया कब्रिस्तान के पास नगर निगम की ट्रॉली से मलबा गिरने से 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत के मामले में अब जिम्मेदारों पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है। शुक्रवार को मृतक के पिता की तहरीर पर ठेकेदार नईम शास्त्री, नगर निगम के सफाईकर्मियों और अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ बारादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है।
छांव में सो रहे थे, मलबे में दफन हो गई ज़िंदगी
गुरुवार दोपहर सतीपुर रोड स्थित मौर्य शांति नगर निवासी सुनील कुमार (25) पुत्र गिरवर सिंह प्रजापति ककरइया कब्रिस्तान के पास एक पेड़ की छांव में सो रहे थे। इसी दौरान वहां नगर निगम की एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पहुंची जिसमें कीचड़ और सफाई का मलबा भरा था। बिना जांचे-देखे ट्रॉली से मलबा गिरा दिया गया, जो सीधा सुनील पर जा गिरा।
मलबे के नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पास ही मौजूद सुनील का भतीजा आरव बार-बार सफाईकर्मियों को बता रहा था कि वहां उसका चाचा सो रहा है, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी।
इलाके में मची अफरा-तफरी, अस्पताल में मिला मृत घोषित
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे और किसी तरह मलबा हटाकर सुनील को निकाला गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।