विकास कार्यों में सचिव पर कमीशनखोरी का आरोप, ग्राम प्रधान ने डीएम को भेजी शिकायत

नवाबगंज (बरेली)। ग्राम पंचायत कुआंडाडा में तैनात सचिव पर विकास कार्यों के भुगतान के एवज में मोटा कमीशन मांगने का गंभीर आरोप लगा है। ग्राम प्रधान जोगेन्द्र सिंह ने इस संबंध में पहले ब्लॉक प्रमुख से शिकायत की थी, अब पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत जिलाधिकारी बरेली को भेज दी गई है।
प्रधान का आरोप है कि सचिव पुष्पेन्द्र शाक्य मनरेगा के कार्यों में 20 प्रतिशत और ग्राम निधि से जुड़े कार्यों में 15 प्रतिशत कमीशन मांगता है। ग्राम प्रधान के अनुसार, सचिव ने अपने नाम से सीधे रिश्वत न लेते हुए “बालाजी ट्रेडर्स रिठौरा” नाम से एक फर्म बनवा ली है और उसी के माध्यम से कमीशन की पेमेंट करवाई जाती है।
ग्राम प्रधान ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि रिठौरा कस्बे में “बालाजी ट्रेडर्स” नाम की कोई वास्तविक फर्म मौजूद नहीं है, यह केवल कमीशन के लेन-देन को छिपाने का माध्यम है। आरोप है कि जब तक मांगी गई रकम नहीं दी जाती, सचिव फाइलों को लंबित रखता है और भुगतान नहीं करता।
सचिव पुष्पेन्द्र शाक्य ने ग्राम प्रधान के सभी आरोपों को निराधार और झूठा बताया है। उनका कहना है कि यह एक पक्षीय और राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित आरोप है।