बीएल एग्रो को दोहरी चपत: चेन्नई की फर्म ने लगाया 8 लाख का झांसा, सेल्स ऑफिसर 10 लाख लेकर हुआ फरार
परसाखेड़ा की प्रमुख इंडस्ट्री लगातार दो धोखाधड़ी मामलों की शिकार, सीबीगंज थाने में दर्ज हुई FIR

बरेली। परसाखेड़ा स्थित बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड को महज कुछ महीनों के भीतर दो अलग-अलग धोखाधड़ी मामलों में करीब 18 लाख रुपये की चपत लग चुकी है। कंपनी को पहले चेन्नई की एक निजी फर्म ने लिफ्ट इंस्टॉलेशन के नाम पर ठगा, फिर कंपनी का एक सेल्स ऑफिसर करीब 10 लाख रुपये की नकद वसूली कर गायब हो गया।
दोनों मामलों में सीबीगंज थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला: चेन्नई की कंपनी का लिफ्ट घोटाला
कंपनी के मुताबिक, 12 दिसंबर 2024 को बीएल एग्रो ने अपनी दो यूनिट्स – बी-4 और जौहरपुर – में लिफ्ट लगवाने के लिए चेन्नई की मेसर्स ईएलजीआई एलेवेटर सिस्टम्स को 7.90 लाख रुपये एडवांस दिए थे।
लेकिन न तो लिफ्ट की आपूर्ति हुई, न कोई काम शुरू हुआ।27 मार्च को कंपनी ने एक फर्जी ई-वे बिल भेजा और 1 अप्रैल को 14 अप्रैल तक कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया, पर उसके बाद संपर्क पूरी तरह बंद हो गया।
दूसरा मामला: सेल्स ऑफिसर की नकद वसूली कर फरारी
दूसरी ओर, बीएल एग्रो के डिप्टी जनरल मैनेजर प्रेम बाबू ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि धर्मेंद्र कुमार मिश्रा नामक सेल्स ऑफिसर को 24 फरवरी 2025 को नियुक्त किया गया था।उसे ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की बिक्री देखनी थी, लेकिन उसने कंपनी को बताए बिना दुकानदारों और डिस्ट्रीब्यूटरों से नकद में 10 लाख रुपये वसूल लिए और 26 मई के बाद से लापता हो गया।अब तक ₹3,42,255 की वसूली की पुष्टि दुकानदारों से हो चुकी है। उसके सभी मोबाइल नंबर बंद हैं और वह बिना सूचना के गायब है।
दोनों मामलों में पुलिस जांच शुरू, कंपनी सतर्क
बीएल एग्रो ने दोनों मामलों में सीबीगंज थाने में FIR दर्ज कराई है। पुलिस अब चेन्नई की कंपनी और फरार सेल्स ऑफिसर के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत और फर्जीवाड़े की धाराओं में कानूनी कार्रवाई कर रही है।