ड्रोन की निगरानी में पुलिस परेड, एसएसपी ने फिटनेस और अनुशासन परखी
एसएसपी अनुराग आर्य ने शस्त्रागार, शाखाओं और दस्तावेजों की जांच कर दिए निर्देश

बरेली। शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड इस बार कुछ खास रही। परेड की निगरानी जहां ड्रोन कैमरे से की गई, वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने स्वयं मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों की फिटनेस, अनुशासन और वर्दी की स्थिति (टर्नआउट) का गहन निरीक्षण किया।
परेड का संचालन नगर क्षेत्र द्वितीय के क्षेत्राधिकारी एवं लाइंस प्रभारी अजय कुमार की देखरेख में किया गया।
एसएसपी ने परेड के दौरान उपस्थित पुलिसकर्मियों से दौड़, ड्रिल और सामूहिक अनुशासन का अभ्यास कराया। उन्होंने कर्मियों को निर्देशित किया कि वे नियमित शारीरिक अभ्यास करें और वर्दी में पूर्णता एवं गरिमा बनाए रखें।
“अनुशासन, फिटनेस और दक्षता ही पुलिस बल की पहचान हैं, इन्हें उच्च स्तर पर बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।”एसएसपी अनुराग आर्य
शाखाओं और शस्त्रागार का निरीक्षण, दिए पारदर्शिता के निर्देश
परेड के बाद एसएसपी ने पुलिस लाइन परिसर स्थित कैश कार्यालय, परिवहन शाखा, पेशी कार्यालय समेत कई विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों की अद्यतन स्थिति की जांच की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी रजिस्टर नियमित रूप से अपडेट किए जाएं।
इसके अतिरिक्त, शस्त्रागार में आगामी रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग हेतु शस्त्रों की कार्यशीलता और स्वच्छता की जांच की गई। एसएसपी ने शस्त्रों के सुव्यवस्थित रख-रखाव पर बल देते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
17 पुलिसकर्मियों की हुई ओआर सुनवाई
निरीक्षण के उपरांत अर्दली रूम में एसएसपी ने कुल 17 पुलिसकर्मियों की ऑर्डरली रूम (ओआर) सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने कार्यों की समीक्षा करते हुए दस्तावेज़ों, रजिस्टरों और रिपोर्टों को व्यवस्थित एवं अद्यतन रखने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में शामिल रहे अधिकारी
इस अवसर पर सीओ लाइंस, प्रतिसार निरीक्षक, विभिन्न शाखा प्रभारी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी को लेकर कर्मियों में नई ऊर्जा और अनुशासन के प्रति सजगता देखी गई।






