हिस्ट्रीशीटर निम्मा सहित आईएमसी नेता फरार, बरेली पुलिस ने कसा शिकंजा

बरेली। 26 सितंबर को हुए बरेली उपद्रव मामले में पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में चल रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के तहत पुलिस ने आईएमसी यूथ विंग अध्यक्ष अल्तमश रजा समेत सात फरार आरोपियों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
रविवार को एक और एफआईआर दर्ज होने के बाद इस बवाल से जुड़े मुकदमों की संख्या 11 पहुंच गई, जबकि अब तक 89 उपद्रवी गिरफ्तार होकर जेल पहुंच चुके हैं।
89 गिरफ्तार, सात पर इनाम घोषित
जुमे की नमाज के बाद 26 सितंबर को इस्लामिया मैदान की ओर बढ़ती भीड़ ने कई इलाकों में उपद्रव, पथराव और फायरिंग की थी, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अब तक शहर के पांच थानों में 11 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
इन पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है
अल्तमश रजा (आईएमसी यूथ विंग अध्यक्ष, प्रेमनगर), साजिद सकलैनी (मोती टोला), अफजाल वेग (मलूकपुर), नदीम (चक महमूद), अदनान सकलैनी (अनीस सकलैनी का बेटा), नायाज उर्फ निम्मा (हिस्ट्रीशीटर), बबलू खान
नई एफआईआर से आईएमसी खेमे में हड़कंप
रविवार को फरीदापुर चौधरी निवासी लियाकत ने आईएमसी के राष्ट्रीय महासचिव नफीस खान और पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम खान के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि दोनों ने 25 सितंबर को प्रशासन को गुमराह करने के लिए कार्यक्रम रद्द करने की अपील पर फर्जी हस्ताक्षर किए थे।
यह प्रकरण अब बरेली बवाल की जांच से जुड़ गया है, जिससे आईएमसी संगठन में हड़कंप मच गया है। कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर छोड़कर फरार हो गए हैं।
सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन से तलाश जारी
पुलिस की कई टीमें फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और खुफिया इनपुट के आधार पर उपद्रवियों की पहचान और गिरफ्तारी की जा रही है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, “बरेली उपद्रव में शामिल हर व्यक्ति को चिन्हित किया जा चुका है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”
आईएमसी संगठन में पसरा सन्नाटा
लगातार कार्रवाई, इनाम की घोषणा और नई एफआईआर के बाद आईएमसी खेमे में सन्नाटा छाया हुआ है।
कई नेताओं ने मोबाइल फोन बंद कर लिए हैं और ठिकाने बदल रहे हैं।
शहरवासियों का कहना है “इस बार पुलिस की सख्ती ने उपद्रवियों को सबक सिखा दिया है।”