मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 1461 हिंदू 170 मुस्लिम जोड़ो का हुआ विवाह
LIVE BHARAT TV न्यूज़ नेटवर्क

बरेली, आज 13 मार्च को समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह सहारा मैदान मुड़िया अहमद नगर में सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 1461 हिंदू 170 मुस्लिम जोड़ो का विवाह हुआ, सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे का जीवन यापन वाले सभी बीपीएल कार्ड धारक परिवार जो गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं उन सभी के बेटियों, विधवा महिलाओं और तलाकशुदा महिलाओं के लिए आर्थिक मुख्यमुत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत सभी मानदंडों को पूरा करते हुए सामूहिक विवाह करने वाले प्रत्येक जोड़े की शादी पर प्रदेश सरकार द्वारा 51 हजार रुपये की सहायता राशि दी जा रही है।
सामूहिक विवाह के पावन अवसर पर सम्मेलन में शामिल हुए माननीय सांसद धर्मेंद्र कश्यप की सुपुत्री कीर्ति कश्यप, विधान परिषद सदस्य कुंवर महाराज सिंह, माननीय विधायक फरीदपुर श्याम बिहारी लाल, माननीय विधायक नवाबगंज डॉ0 एम पी आर्य, माननीय विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, जिला अध्यक्ष आंवला वीर पाल सिंह, महानगर अध्यक्ष डॉ0 के एम अरोरा, कमिश्नर श्रीमती सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी जगप्रवेश, समस्त ब्लाकों के ब्लॉक प्रमुख, समस्त विकास खण्ड अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट देवेंद्र पटेल पटेल