बरेली: पुलिस की पिटाई से टूटा सलमान, फांसी लगाकर दी जान; प्रेम-प्रसंग में लड़की भगाने का था आरोप
परिजनों का आरोप – दरोगा और लड़की के परिवार ने मिलकर रची साज़िश, कार्रवाई की मांग पर अड़े परिजन

बरेली।यूपी के बरेली जिले से मानवता को झकझोर देने वाली एक खबर सामने आई है। प्रेम-प्रसंग में लड़की को भगाने के आरोप में हिरासत में लिए गए एक युवक ने कथित रूप से पुलिस की पिटाई और मानसिक प्रताड़ना से आहत होकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की पहचान 18 वर्षीय सलमान के रूप में हुई है, जो भुता थाना क्षेत्र के गांव म्यूडी खुर्द का निवासी था।
प्रेम-प्रसंग बना मौत की वजह?
परिवार का कहना है कि सलमान पर आरोप था कि उसने क्लोड़िया थाना क्षेत्र के सतवन पट्टी गांव की एक लड़की को भगाया था। इस मामले में क्लोड़िया पुलिस ने सलमान को हिरासत में लेकर बर्बर पिटाई की। पिटाई के बाद से सलमान सदमे में था, गुमसुम रहने लगा था। बुधवार रात उसने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया।
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक भारत सिंह पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कमरे की जांच की गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू हुई। लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।
परिजन बोले – सलमान निर्दोष था, पुलिस ने जबरन फंसाया
मृतक के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों का आरोप है कि सलमान को लड़की के परिजनों के कहने पर झूठे मामले में फंसाया गया और पुलिस ने जमकर पिटाई की।अभी तक किसी अधिकारी का आधिकारिक बयान नहीं आया
पुलिस प्रशासन इस मामले में फिलहाल जांच की बात कह रहा है और परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।





