No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

उडला गांव के पास प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप

No Slide Found In Slider.

बरेली। बिथरी चैनपुर ब्लॉक क्षेत्र के उडला गांव के पास स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में बुधवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले गईं, जिससे आसपास के ग्रामीणों में अफरा–तफरी मच गई। तेज लपटें और उठता काला धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई देने लगा।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

फैक्ट्री परिसर में रखे प्लाईवुड और लकड़ी के भारी मात्रा में होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। आशंका जताई जा रही है कि लाखों रुपए का नुकसान हो सकता है।

फिलहाल दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे हैं और अधिकारी स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं। आग पर पूरी तरह नियंत्रण मिलने के बाद ही नुकसान का सही आकलन किया जा सकेगा।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button