No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

पुरानी पेंशन को लेकर गरजे ग्रामीण सफाई कर्मचारी, कलक्ट्रेट तक निकाला रोष मार्च

No Slide Found In Slider.

बरेली। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने गुरुवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दमदार प्रदर्शन किया। संघ के लोकप्रिय जिला अध्यक्ष रामलाल कश्यप के नेतृत्व में सफाई कर्मियों की भारी भीड़ ने अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले दामोदर स्वरूप पार्क से रोष मार्च निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी प्रतिनिधि एडीएम को ज्ञापन सौंपा।

 सफाई कर्मियों ने गूंजाया ‘पेंशन दो, इंसाफ दो’

जोरदार नारेबाजी के बीच सफाई कर्मचारियों ने सरकार को चेताया कि यदि पुरानी पेंशन की बहाली नहीं की गई तो प्रदेशभर में आंदोलन तेज किया जाएगा।

जिला अध्यक्ष रामलाल कश्यप ने अपने संबोधन में कहा“सरहद पर ड्यूटी करने वाला सिपाही, बच्चों को संस्कार देने वाला शिक्षक और महामारी में जान जोखिम में डालने वाला सफाई कर्मचारी जब पुरानी पेंशन से वंचित रहे और राजनेता आराम से उसका लाभ लें यह देश की सबसे बड़ी विडंबना है।”

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से रविंद्र कुमार कश्यप, महेश चंद्र वाल्मीकि, रनवीर सिंह पटेल, राजेंद्र सिंह कोली, ओमप्रकाश गंगवार, ज्ञान बाबू वाल्मीकि, सर्वेश मौर्य, आनंद प्रकाश धानुक, कमलेश सागर, अजीत यादव, अशोक वाल्मीकि, अरविंद शर्मा, राजपाल वर्मा, हेतराम राजपूत, छोटेलाल वाल्मीकि, नरेश भारती, हरनारायण राजपूत, संतराम दिवाकर, राहुल देव वाल्मीकि, जोगेंद्र सिंह, जयपाल वाल्मीकि, नन्हेंलाल वाल्मीकि, गजेंद्र सिंह, चरन सिंह, तथा महिला प्रतिनिधियों में संतोष श्रीदेवी, विमला वर्मा और शिवानी शामिल रहे।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button