श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बृक्षारोपण

बरेली,बहेड़ी । आज दिन मंगलवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव, , नगर पालिका परिषद बहेड़ी अध्यक्ष रश्मि जयसवाल व पति बोबी जयसवाल ,ब्लॉक प्रमुख अमरिंदर सिंह गोल्डी, क्षेत्राधिकारी बहेड़ी अरुण कुमार सिंह, वन क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र सिंह चौहान, उप वनक्षेत्राधिकारी मनोज कुमार यादव और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बरेली-नैनीताल मार्ग (बहेड़ी बायपास) पर बृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझा और बृक्षारोपण के माध्यम से इसका संरक्षण करने का संकल्प लिया। बृक्षारोपण कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वन दरोगा रमेश चंद्र शुक्ला, चंद्रशेखर पुजारी, मोहन लाल रस्तोगी, भारत भूषण भट्ट और वन रक्षक बलवंत रावत, नवीन फुलारा, अनिकेश कुमार आदि उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर बृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।