सिपाही ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, जेठ भी मारपीट में शामिल…एसएसपी के आदेश पर FIR दर्ज

बरेली। पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही और उसके भाई पर एक महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर कैंट थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
जून 2024 में हुई थी शादी, जल्द ही शुरू हुआ अत्याचार
कैंट थाना क्षेत्र की चनहेटी निवासी पीड़िता गीता की शादी जून 2024 में सिपाही विमल कौशल से हुई थी, जो वर्तमान में बरेली पुलिस लाइन में तैनात है। गीता का आरोप है कि शादी के कुछ ही समय बाद विमल ने दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
25 लाख की मांग, न मिलने पर कहा- लड़की नहीं रखेंगे
पीड़िता का कहना है कि जब उसकी मां ने पति विमल और जेठ राहुल कौशल से बातचीत कर मामला सुलझाने की कोशिश की, तो उन्होंने साफ कहा कि शादी में उन्हें 25 लाख रुपये मिलने थे। अब जब दहेज कम मिला है, तो वे गीता को रखने को तैयार नहीं हैं। इसके बाद पति ने गीता पर पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, बाल-बाल बची जान
आरोप है कि जब गीता ने अतिरिक्त दहेज देने से इनकार किया, तो उसके पति और जेठ ने उसे बेरहमी से पीटा और फिर उस पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले करने की कोशिश की। गनीमत रही कि समय रहते उसकी जान बच गई।
एसएसपी के निर्देश पर केस दर्ज, जांच शुरू
घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता ने सीधे एसएसपी अनुराग आर्य से गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर कैंट थाना पुलिस ने सिपाही विमल कौशल और उसके भाई राहुल कौशल के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, जानलेवा हमले और अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।