एसआईआर का 70 फीसदी काम पूरा, डीएम का बीएलओ और मतदाताओं से संवाद

बरेली। जिले में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) का काम 70 प्रतिशत पूरा हो गया है। शेष 30 प्रतिशत कार्य को भी तय समय में पूरा करने के लिए जिला प्रशासन जुटा है। डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में 34 लाख मतदाता हैं। रविवार तक अभियान के 26 दिनों में 70 प्रतिशत मतदाताओं को ट्रेस कर लिया गया है। पात्र मतदाताओं के गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो गया है। 20 प्रतिशत अन्य वोटरों के गणना प्रपत्र भी प्राप्त हो गए हैं, जिन पर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का काम दिन-रात बीएलओ कर रहे हैं। सोमवार सुबह तक 75 प्रतिशत काम होने की उम्मीद जताई।
डीएम ने बताया कि कैंट, राजेंद्रनगर, राइफल क्लब सहित अन्य क्षेत्रों का उन्होंने निरीक्षण किया। बूथ स्तर पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि कैंट कॉलोनी में अधिकांश मतदाता लापता हैं। इस कॉलोनी में ज्यादातर परिवार सरकारी सेवा वालों के हैं, जो यहां-वहां स्थानांतरित हो गए। यहां पर मकान नंबर-306 में 20 मतदाता थे, मगर केवल छह लोग मिले हैं।
उन्होंने बताया कि जो मतदाता ट्रेस नहीं हो रहे हैं, उनके मोहल्लों में बीएलओ अन्य लोगों से उनके बारे में जानकारी कर रिपोर्ट दे रहे हैं। जो मतदाता अन्य स्थलों पर शिफ्ट हो गए हैं, उनके नाम मतदाता सूची से हटाने से पहले उन्हें नोटिस देकर अवगत कराएंगे। बूथों पर ईआरओ और एईआरओ भी पहुंच रहे
सख्ती के बाद निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) बूथों तक पहुंच रहे हैं। तहसील स्तरीय इन अधिकारियों से डीएम ने कहा है कि वह कार्मिकों के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा वार्डों-मोहल्लों एवं बूथ पर जाकर समीक्षा करें। उनकी समस्याएं सुनकर निस्तारित करें और आसपास के मतदाताओं से भी संवाद करें।
डीएम अविनाश सिंह ने बीएलओ के कार्य की सराहना की। उन्होंने बताया कि काफी संख्या में ऐसे बीएलओ हैं, जिन्होंने आवंटित बूथ पर एसआईआर का काम पूरा कर लिया है। ऐसे 101 बीएलओ को चिह्नित किया है। इन्हें सोमवार शाम को वह कलक्ट्रेट में बुलाकर कर सम्मानित कर रहे हैं।
बीएलओ को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
रिठौरा कस्बे में रविवार को एसआईआर के तहत शिविर लगाया गया। यहां मतदाता अपने-अपने प्रपत्र जमा करने पहुंचे। शाम पांच बजे एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने पहुंचकर सभी बीएलओ से विस्तार से जानकारी ली। जल्द से जल्द कार्य पूरा कर प्रपत्र ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। इस दौरान सुपरवाइजर दिनेश कुमार सिंह, विकास कुमार, अमित कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।






