सांप के डसने से गई मुंशी की जान… मोहल्ले में छाया मातम
नींद में जावेद को डसा नाग, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, झाड़-फूंक में भटकते रहे परिजन

बरेली। शीशगढ़ कस्बे के मोहल्ला शरीफ नगर में बुधवार को उस वक्त कोहराम मच गया जब 40 वर्षीय जावेद पुत्र माजिद की सर्पदंश से मौत हो गई। विलासपुर के एक ईंट-भट्ठे पर मुंशी का काम करने वाला जावेद रोज की तरह रात को घर पर सोया हुआ था। सुबह अचानक उसकी नींद टूटी और उसने परिवार को बताया कि उसे सांप ने काट लिया है घटना की जानकारी मिलते ही घर में अफरा-तफरी मच गई। परिजन तत्काल जावेद को कस्बे के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद भी झाड़-फूंक में उलझे परिजन
डॉक्टरों के कहने के बावजूद परिजन उसे बचाने की उम्मीद में अलग-अलग स्थानों पर झाड़-फूंक कराने ले गए। लेकिन तब तक जावेद की सांसें थम चुकी थीं।
बुधवार शाम मोहल्ले के लोगों की मौजूदगी में जावेद को गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे परिवार और मोहल्ले में मातम छा गया।