कानून व्यवस्था पर सख्त DM, अपराधियों पर होगी कठोर कार्रवाई

बरेली। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह बुधवार को शहर के विभिन्न इलाकों में उतरे। उन्होंने थाना किला, प्रेमनगर, बारादरी, कोतवाली कांकरटोला चौकी क्षेत्र और श्यामतगंज मार्केट में पैदल गश्त कर संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
व्यापारियों और आमजन से संवाद
भ्रमण के दौरान DM ने बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर आम नागरिकों और व्यापारियों से सीधी बातचीत की।
उन्होंने लोगों की समस्याएं और सुझाव सुने तथा कहा कि “सुरक्षा व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए जो जनता का भरोसा जीते।”
पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत
DM अविनाश सिंह ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए
“आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और शहर में शांति-व्यवस्था हर हाल में कायम रखी जाए।
“हर नागरिक भयमुक्त वातावरण में जिए”
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि हर नागरिक को सुरक्षित और भयमुक्त माहौल मिले। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन जनता की सुरक्षा को लेकर हर संभव कदम उठा रहा है।
अफसर भी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) सौरभ दुबे सहित संबंधित अधिकारी DM के साथ मौजूद रहे।