भाजपा पदाधिकारी को हवालात में बैठाया, दरोगा लाइन हाजिर; गैरहाजिर 5 सिपाही निलंबित

बरेली। बरेली पुलिस प्रशासन में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई हुई है। भाजपा पदाधिकारी को हवालात में बैठाने और घूस लेने के आरोपों के चलते बिहारीपुर चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह को एसएसपी अनुराग आर्य ने लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही ड्यूटी से लगातार गायब पांच सिपाहियों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है।
भाजपा पदाधिकारी का गंभीर आरोप:
तिलक कॉलोनी निवासी और भाजपा मढ़ीनाथ मंडल के उपाध्यक्ष सुधांशु शर्मा ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि वह मंगलवार रात एक परिचित की सिफारिश करने चौकी पहुंचे थे, लेकिन चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह ने उन्हें अभद्रता के साथ कोतवाली की हवालात में बंद कर दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि रातभर हवालात में बैठाने के बाद सुबह 20 हजार रुपये रिश्वत लेकर छोड़ा गया। बाद में भाई से 10 हजार रुपये और लेकर विपक्षी पक्ष से समझौता भी करा दिया गया।
जांच के बाद कार्रवाई
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने सीओ प्रथम आशुतोष शिवम को जांच का जिम्मा सौंपा। जांच के बाद चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया और उनकी जगह दरोगा शिवम कुमार को बिहारीपुर चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया।
हालांकि पुलिस अफसर इस कार्रवाई को “सामान्य प्रशासनिक फेरबदल” बता रहे हैं।
पांच सिपाही निलंबित, लंबे समय से थे गैरहाजिर
एसएसपी ने लंबे समय से ड्यूटी से नदारद चल रहे 5 सिपाहियों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इनमें शामिल हैं:
रणधीर सिंह – पुलिस लाइन (गैरहाजिर: 3 मई से)
सावन कुमार – यूपी 112 (गैरहाजिर: 27 मई से)
अमित कुमार – पुलिस लाइन (गैरहाजिर: 2 जून से)
सूरज कुमार – पुलिस लाइन (गैरहाजिर: 6 नवंबर 2024 से)
अमित कुमार – भमोरा थाना (गैरहाजिर: 4 जून से)
इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है।






