छात्र को रौंदने वाला चावल भरा ट्रक कब्जे में लिया, प्राथमिकी

बरेली, रिठौरा। ट्रक की चपेट में आकर छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने चावल लदे ट्रक को कब्जे में लेने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वहीं खाद्य विभाग व मंडी अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। थाना इज्जतनगर के म्यूडीरानी मेवा कुंवर गांव निवासी दुर्गा प्रसाद का बेटा विमल पटेल (14) कस्बे के दरबारी लाल इंटर कालेज में कक्षा 10 का छात्र था। गुरुवार को कस्बे में भंडसर रोड पर एक आढ़त के सामने चावल के कट्टों से भरे ट्रक ने कुचल दिया, जिसमें छात्र की मौके पर मौत हो गई थी। सूचना पर परिजन, ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा काटा। दुर्घटना कर चालक ट्रक को
आढ़त के अंदर खड़ा कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर हाफिजगंज पुलिस, क्षेत्राधिकारी नवाबगंज गौरव सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझने का प्रयास किया, लेकिन लोग ट्रक में सरकारी चावल भरे होने का दावा करने लगे। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर भानु प्रताप ने खाद्य पूर्ति निरीक्षक, मंडी समिति के अधिकारियों को बुलाकर चावल की जांच कराई तो कट्टों पर सरकारी मोहर तो मिली परंतु कट्टे हाथ से सिले हुए थे। पुलिस ने चावल से भरे ट्रक को कब्जे में लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इधर गल्ला गोदाम को सील कर एसडीएम सदर ने जांच शुरू कर दी है।