बरेली में शिवभक्तों के लिए जनसेवा का मेला, जगह-जगह लगे भंडारे

बरेली। सावन माह के दौरान कांवड़ यात्रा को लेकर जिले में सेवा और सुरक्षा का संगम देखने को मिल रहा है। जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि कांवड़ियों की सुविधा और स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शहर और ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह भव्य भंडारे लगाए गए हैं, जहां शिवभक्तों को न सिर्फ भोजन कराया जा रहा है, बल्कि उनके ठहरने, चिकित्सा और सुरक्षा की भी मुकम्मल व्यवस्था की गई है।
छह स्थानों पर लगे प्रशासनिक भंडारे, चिकित्सा टीम भी तैनात
जिला प्रशासन की ओर से जिले के छह प्रमुख स्थानों पर बड़े-बड़े पंडालों में भंडारे लगाए गए हैं। इनमें शिवभक्तों के लिए रुकने की समुचित व्यवस्था की गई है। हर भंडारे पर चिकित्सकीय टीम मौजूद है, जो आपात स्थिति में तत्काल इलाज उपलब्ध करा रही है। स्वच्छ पेयजल और साफ-सफाई की व्यवस्था भी विशेष रूप से सुनिश्चित की गई है।
अफसरों और जनप्रतिनिधियों ने खुद परोसा भोजन
सेवा भाव की मिसाल पेश करते हुए प्रशासनिक अफसरों ने खुद अपने हाथों से कांवड़ियों को भोजन परोसा। वहीं भाजपा के सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने शिवभक्तों का आदरपूर्वक स्वागत कर अपने हाथों से उन्हें खाना परोसा और उनकी यात्रा के अनुभव भी सुने।
डीएम बोले: सेवा के साथ सुरक्षा भी हमारी प्राथमिकता
जिलाधिकारी ने बताया कि सावन माह में कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। भंडारों के अलावा हर मार्ग पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है। जगह-जगह पुलिस की गश्त हो रही है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों को हरसंभव सुविधा देना प्रशासन की प्राथमिकता है।