No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेश

मैदा के कट्टों के पीछे छिपाकर ले जायी जा रही थी अवैध शराब पकड़ी, एक गिरफ्तार

https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

No Slide Found In Slider.

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह ट्रक में भरी 710 पेटी हरियाणा मार्का शराब पकड़ ली। पकड़ी गई शराब के साथ पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब तस्करी के लिए बिहार जा रही थी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे टोल प्लाजा से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब से भरे ट्रक सहित चालक को गिरफ्तार किया हैं। थाना प्रभारी चंद्र किरण यादव व एसआई संजय सिंह टीम के साथ टोल प्लाजा पर चैकिंग करने लगे। तभी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली। सूचना पर चैकिंग के दौरान नेशनल हाईवे पर दिल्ली की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोकने का इशारा किया। लेकिन चालक ने ट्रक को रोकने की बजाय भागना शुरू कर दिया। पुलिस ने पीछा करके ट्रक सहित चालक को ठिरिया खेतल के पास पकड़कर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मैदा लेकर बनारस जा रहा है। पुलिस शक के आधार पर ट्रक को थाने ले आई और ट्रक के डाले की तरफ मैदा के कट्टे लगे थे जब उन कांटों को उतारा गया तो अंदर बड़ी मात्रा में हरियाणा मार्का क्रेजी रोमियो की 710 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस को पूछताछ के दौरान चालक ने अपना नाम शमशेर पुत्र करचन सिंह निवासी गांव रोपड़ पंजाब बताया। शराब की गाड़ी वह अम्बाला से बनारस लेकर जा रहा था। पुलिस आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। चालक को बुधवार को जेल भेजा जाएगा।इस दौरान आबकारी विभाग की टीम भी मौजूद रही।।

बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button