तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की दर्दनाक मौत

बरेली। शहर की सड़कों पर दौड़ते बेकाबू ट्रक एक और घर का चिराग बुझा गए। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के संत नगर निवासी 35 वर्षीय ई-रिक्शा चालक विजेंद्र की आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और विजेंद्र की मौके पर ही सांसे थम गईं।
रोज की तरह निकला था, मौत ले गई
परिजनों के अनुसार, विजेंद्र हर दिन की तरह सुबह करीब 6 बजे घर से जंक्शन की ओर सवारी के लिए निकला था।
रोड नंबर-1 के पास जैसे ही वह पहुंचा, पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि शव सड़क पर उछल कर दूर जा गिरा।
ट्रक जब्त, चालक फरार
सूचना मिलते ही इज्जतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
“घर का एकमात्र सहारा था विजेंद्र”
मृतक के परिजनों के अनुसार, विजेंद्र छह भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था। तलाकशुदा होने के बावजूद वह अपनी मां, बहनों और छोटे भाई का पालन-पोषण ई-रिक्शा चलाकर करता था।
उसकी मौत ने पूरे परिवार की रीढ़ तोड़ दी है।
बेटी रामबेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। मां बार-बार बेहोश हो जा रही हैं।