बिथरी चैनपुर में मिट्टी माफियाओं का आतंक…भाजपा जिलाध्यक्ष ने उठाया मुद्दा, एसडीएम और इंस्पेक्टर से की शिकायत, कार्रवाई की चेतावनी

रिपोर्ट: देवेंद्र पटेल,बरेली। बिथरी चैनपुर क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार पूरे चरम पर है। मोहरनिया, मेहतरपुर करोड़, मुडिया अहमदनगर, भूडा, कमालपुर-पालपुर, ऊंचा गांव, मानपुरिया दलेल और अणुपुरा जैसे कई गांव दिन-रात ट्रैक्टर-ट्रॉली की आवाजाही से थर्राए हुए हैं। खेत खोखले हो रहे हैं, रास्ते टूट गए हैं और गांवों में धूल व कीचड़ का अंबार लग गया है।
ग्रामीणों की चीख… लेकिन प्रशासन मौन!
ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन न खनन विभाग जागा और न पुलिस हरकत में आई। गांववालों का आरोप है कि खनन माफिया को कुछ पुलिसकर्मियों और विभागीय अफसरों का संरक्षण प्राप्त है, जिससे वे बेखौफ होकर यह अवैध धंधा चला रहे हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने खुद संभाली कमान
मामले की गंभीरता को भांपते हुए भारतीय जनता पार्टी, आंवला के जिलाध्यक्ष ने स्वयं इस प्रकरण की जानकारी जुटाई और तत्काल बिथरी चैनपुर के उपजिलाधिकारी व थाना प्रभारी को फोन कर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
भाजपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि”यह खनन कोई साधारण गतिविधि नहीं, बल्कि एक संगठित माफिया नेटवर्क की तरह संचालित हो रहा है। प्रशासन की निष्क्रियता ने माफिया को ताकत दी है।”
चेतावनी: नहीं रुका अवैध खनन तो होगा आंदोलन
भाजपा जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी स्तर पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को आगाह किया है कि जनता की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।






