उत्तरप्रदेशबरेली
बरेली के रामपुर गार्डन MRI सेंटर में भीषण आग

बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्र के प्रभा टॉकीज के सामने स्थित बरेली MRI सेंटर में मंगलवार को सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में सेंटर के अंदर रखा लाखों का उपकरण व फर्नीचर जलकर राख हो गया। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
स्थानीय लोगों ने संदेह जताया है कि सेंटर पर कई लोग बड़े कर्ज (लोन) में डूबे हुए थे, और संभावित कारणों में आगजनी को जानबूझकर किया गया कृत्य भी माना जा रहा है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस और अग्निशमन विभाग मामले की जांच कर रहे हैं कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या फिर कोई साजिश थी।