पत्नी के चले जाने से टूटा मजदूर, फांसी लगाकर की आत्महत्या

बरेली। नवाबगंज क्षेत्र के फरीदपुर नवादा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पत्नी के चले जाने से आहत एक 35 वर्षीय मजदूर आतोश कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन मामला आत्महत्या से कहीं ज़्यादा गंभीर होता दिखाई दे रहा है। मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर साजिशन हत्या या आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
गांव निवासी आतोश कुमार मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था। उसके तीन बच्चे थे और एक सीधा-सादा पारिवारिक जीवन। लेकिन दो दिन पहले उसकी पत्नी मीना अचानक गांव के ही हरपाल नामक युवक के साथ सबसे छोटे बेटे को लेकर चली गई। बताया जा रहा है कि मीना अब उसी हरपाल के साथ रह रही है।
परिजनों के अनुसार, आतोश ने काफी कोशिश की कि मीना वापस आ जाए ताकि परिवार बिखरने से बच जाए। लेकिन मीना ने लौटने से इनकार कर दिया। इसी दौरान हरपाल ने आतोश को जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिससे वह और ज्यादा तनाव में आ गया।
मानसिक तनाव ने ली जान!
परिवार और सामाजिक प्रतिष्ठा से टूट चुके आतोश ने मंगलवार शाम अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। जब परिजनों ने उसे फंदे से लटका देखा, तो चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक के परिवार का कहना है कि ये सिर्फ आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या भी हो सकती है। हरपाल ने ही पहले आतोश का घर उजाड़ा और फिर उसे जान से मारने की धमकियां देकर मानसिक रूप से इतना तोड़ दिया कि वो मौत को गले लगाने पर मजबूर हो गया।परिजनों ने हरपाल के खिलाफ साजिशन आत्महत्या के लिए उकसाने और हत्या की आशंका में तहरीर दी है।
पुलिस ने शुरू की जांच, रिपोर्ट का इंतजार
थाना नवाबगंज पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और हर पहलू से मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।





