No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

गन्ने के खेत में छिपा संदिग्ध, ग्रामीणों ने दबोचा

ड्रोन चोर समझकर मचाया शोर, पुलिस ने हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ

No Slide Found In Slider.

बरेली। जिले के रिठौरा कस्बे में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को गन्ने के खेत में छिपा पाया। ड्रोन की दहशत के बीच लोग युवक को ‘ड्रोन चोर’ समझ बैठे और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में युवक ने खुद को बिहार का रहने वाला बताया है।

दो दिन से मंडरा रहा था संदेह

थाना हाफिजगंज के अंतर्गत कस्बा रिठौरा में शुक्रवार को ग्रामीणों को खेतों में एक संदिग्ध व्यक्ति छिपा नजर आया। पहले तो लोगों ने आपस में चर्चा की, लेकिन देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई। लोगों ने युवक को घेरकर पकड़ लिया और इसकी सूचना रिठौरा चौकी को दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह बिहार का निवासी है और भटकते हुए यहां पहुंच गया। पुलिस ने फिलहाल युवक को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है।

ड्रोन उड़ने से डरे हैं ग्रामीण

रिठौरा सहित मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी, शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से ग्रामीण लगातार रात को ड्रोन उड़ने की बात कह रहे हैं। इससे लोगों में डर और बेचैनी का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि वे रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं। कई लोगों ने ड्रोन की वीडियो भी बनाई है।

पुलिस ने बताया अफवाह

पुलिस का कहना है कि यह सब महज अफवाह है। शाही थाना क्षेत्र के दुनका, सुल्तानपुर, बसावनपुर, सीहोर और संग्रामपुर गांवों में भी ड्रोन देखे जाने की बातें सामने आई हैं, लेकिन पुलिस ने इन दावों की पुष्टि नहीं की है।

थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह का कहना है कि युवक बिहार का है और इधर-उधर भटककर खेतों तक पहुंच गया था। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button