हरियाली तीज पर मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित, छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
52 छात्राओं ने लिया भाग, विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

बरेली। कालीबाड़ी स्थित श्री विष्णु बाल सदन जूनियर हाई स्कूल में शनिवार को हरियाली तीज के पावन अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा 6 से 8 तक की कुल 52 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता को दो समूहों (ग्रुप ए और बी) में विभाजित किया गया था। ग्रुप ए में रिया ने प्रथम, आशिक ने द्वितीय और प्राची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ग्रुप बी में सृष्टि ने प्रथम, रिया ने द्वितीय और ब्रिज रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि प्रतियोगिता का मूल्यांकन स्वयं उपस्थित अभिभावकों द्वारा किया गया, जिससे पारदर्शिता और सहभागिता दोनों को बल मिला। बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति ने बच्चों का उत्साह और बढ़ा दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू खत्री ने सभी विजयी और प्रतिभागी छात्राओं को बधाई दी तथा हरियाली तीज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों की प्रतिभा को निखारने का माध्यम बनती हैं।”
कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय परिसर हरियाली तीज की उमंग और उल्लास से सराबोर रहा।






