रात की गश्त में बड़ी कामयाबी, आम के बाग से तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

बरेली। थाना इज्जतनगर पुलिस ने रात की गश्त के दौरान अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर अपराध की एक संभावित वारदात को नाकाम कर दिया। आरोपी बड़ी बिहार के आम के बाग में तमंचा लेकर खड़ा था और किसी वारदात की फिराक में बताया जा रहा है।
18 दिसंबर की देर रात उप निरीक्षक मुनेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ पीलीभीत रोड पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ी बिहार आम के बाग में एक संदिग्ध युवक अवैध तमंचा लेकर मौजूद है।
सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख आरोपी भागने लगा, लेकिन चारों ओर से घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया।
315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद
गिरफ्तार युवक ने अपना नाम सद्दाम पुत्र मुख्तियार, निवासी परतापुर जीवनसहाय, थाना इज्जतनगर बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का नाजायज तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।






