ड्रोन चोर समझकर अनजान युवक को पीट-पीटकर मार डाला

बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मेमौर में गुरुवार तड़के अफवाह की आग में एक अनजान व्यक्ति की जान चली गई। ग्रामीणों ने उसे ड्रोन चोर समझ लिया और बेरहमी से पीट दिया। घायल हालत में पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां कुछ घंटों बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, जबकि एक व्यक्ति हिरासत में लिया गया है।
ड्रोन की अफवाह से दहशत में थे ग्रामीण
गांव में हाल ही में ड्रोन उड़ने की घटनाओं की चर्चाएं जोरों पर थीं। इसी बीच गुरुवार सुबह करीब 4 बजे गांव में एक अनजान व्यक्ति घूमता नजर आया। डर और शक के माहौल में ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर शोर मचा दिया। कुछ ही मिनटों में भीड़ ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी।
पुलिस पहुंची तो घायल था युवक, बाद में तोड़ा दम
सूचना मिलते ही भोजीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को ई-रिक्शा से जिला अस्पताल भेजा। लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है, हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ई-रिक्शा में ले जाते समय भी की गई मारपीट!
थाना प्रभारी प्रवीण सोलंकी ने बताया कि जांच में पता चला है कि युवक को पहले गांव में पीटा गया और फिर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में दोबारा मारपीट हुई। इस सिलसिले में ई-रिक्शा चालक हरि प्रसाद को हिरासत में लिया गया है और उसका वाहन सीज कर दिया गया है।
आठ के खिलाफ केस, गांव में फोर्स तैनात
पुलिस ने लालता प्रसाद, धर्मेंद्र, विकास, निर्दोष और चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) में मामला दर्ज किया है। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।