साढ़ू ने राजस्थान में युवक को बनाया बंधक, जबरन पेशाब पिलाई और लूटे डेढ़ लाख

बरेली। सिरौली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के साथ उसके साढ़ू और साथी ने राजस्थान में बेतहाशा क्रूरता की। 14 अक्टूबर को दुकान लगाने गए युवक को पांचवें दिन बंधक बना कर पूरी रात मारपीट और जबरन पेशाब पिलाने की घटना सामने आई।
सिरौली के मोहल्ला साहूकारा निवासी युवक ने थाने में बताया कि 14 अक्टूबर को उसके साढ़ू और एक अन्य साथी के कहने पर वह राजस्थान मेले में दुकान लगाने गए। चार दिन तक वे ठीक से रखे गए, लेकिन पांचवें दिन जब दुकान बंद कर वह कमरे में लौटे तो साढ़ू और साथी ने उन्हें कमरे में बंधक बना लिया और जमकर मारपीट की।
युवक के पास रखे डेढ़ लाख रुपये भी छीन लिए गए। विरोध करने पर आरोपियों ने क्रूरता की हद पार करते हुए पानी मांगने पर उसे मारते-पीटते गिलास में जबरन लघुशंका कर पिलाई।
युवक जैसे-तैसे वहां से भागकर अपनी जान बचाकर घर लौट आया। सिरौली थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि घटना स्थल राजस्थान का होने के कारण पीड़ित को राजस्थान में तहरीर देकर कार्रवाई करनी होगी।






