90 साल पुरानी इमारत भरभराकर गिरी, बाल-बाल बचे दंपती

बरेली। सुभाष नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे सुभाष नगर स्थित खालसा स्कूल के पास खन्ना बिल्डिंग के पीछे बनी 90 साल पुरानी जर्जर इमारत अचानक भरभरा कर ढह गई।
गनीमत यह रही कि हादसे के समय इमारत के पास मौजूद राजू खुराना और उनकी पत्नी बबीता खुराना बाल-बाल बच गए। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस हादसे ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।
बारिश बनी काल, मिट्टी-ईंट की बनी थी इमारत
गिरी हुई इमारत प्रीतम लाल खुराना की थी, जो अब नए मकान में रहते हैं। यह पुराना मकान मिट्टी और सुर्खी से बना था और कई वर्षों से बंद पड़ा था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले दो दिनों की लगातार बारिश के चलते मकान की दीवारें और कमजोर हो चुकी थीं। लोगों ने मकान मालिक को पूर्व में चेताया भी था, लेकिन समय रहते कोई कदम नहीं उठाया गया।
अब भी खड़ा है सड़क की ओर का हिस्सा, बना है बड़ा खतरा
ढही इमारत का एक हिस्सा अभी भी मुख्य सड़क की ओर खड़ा है। स्थानीय निवासी इस बचे हिस्से को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि यहां रोज़ाना लोगों की आवाजाही बनी रहती है। अगर यह हिस्सा भी गिरा, तो बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय लोगों ने जताई चिंता, प्रशासन से की बड़ी मांग
सुभाष नगर के लोगों का कहना है कि इलाके में ऐसी कई पुरानी और जर्जर इमारतें मौजूद हैं, जो वर्षों से खाली पड़ी हैं और हादसों को न्योता दे रही हैं।
लोगों ने नगर निगम व प्रशासन से मांग की है कि तुरंत सर्वे कराया जाए, खतरनाक इमारतों को चिन्हित कर तत्काल गिराने की कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना न हो।