No Slide Found In Slider.
Send Your Newsउत्तरप्रदेश

अटेवा प्रत्याशी को शिक्षकों ने किया समर्थन का ऐलान

https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

No Slide Found In Slider.

बिजनौर:
बरेली मुरादाबाद शिक्षक एमएलसी क्षेत्र के अटेवा प्रत्याशी हाजी मोहम्मद दानिश अख्तर का शिक्षकों ने समर्थन का ऐलान किया है दानिश अख्तर ने नगर के दो दर्जनों से अधिक कॉलेजों में भ्रमण कर् शिक्षकों से समर्थन मांगा उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश की सभी शिक्षक और स्नातक सीटों पर अटेवा प्रत्याशियों को शिक्षक और स्नातक मतदाताओ से जिताने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद में 8 शिक्षक और 8 स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य चुनकर जाते हैं जिनका काम शिक्षकों बेरोजगारों की समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित कराना होता है लेकिन मौजूदा समय में कमज़ोर शिक्षक जनप्रतिनिधि विधान परिषद में जाने से शिक्षकों की हनक प्रदेश सरकार पर ढीली पड़ती जा रही है प्रदेश सरकार दिन प्रतिदिन नए नए कानून बनाकर शिक्षक कर्मचारियों शोषण करने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि हम किसी भी सरकार के विरोधी नहीं है हम विरुद्ध है तो सरकार की उन नीतियों के जो शिक्षक और कर्मचारी विरोधी है एक और शिक्षकों की पुरानी पेंशन बंद कर दी गई दूसरी ओर भत्तों पर आरी चलाने का काम किया गया है आधुनिक मदरसा शिक्षकों को 50 महीनों से मानदेय नहीं मिल रहा अल्पसंख्यक् संस्कृत स्कूलों मे नियुक्ति नही हो रही वित्तविहीन शिक्षक भुखमरी की कगार पर है दूसरा प्राइवेट कॉलेजों से धड़ल्ले से शिक्षक निकाले जा रहे हैं उन्होंने शिक्षक एकता बल बल देते हुए कहा कि चाहे वित्तविहीन विद्यालय का शिक्षक हो प्राइवेट विद्यालय का शिक्षक हो या राजकीय शिक्षक हो अ शासकीय सहायता प्राप्त विधालयो कॉ शिक्षक हो साथ ही साथ आधुनिक मदरसा शिक्षक हो या संस्कृत विद्यालय का शिक्षक हो या फिर डिग्री कॉलेज का शिक्षक हो सब शिक्षक एक समान हैं सबकी अपनी-अपनी समस्याएं हैं उन्होंने कहा कि यदि उन्होंने मुझे आगामी बरेली मुरादाबाद परिक्षेत्र से अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा तो वह सदन में सभी शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि अटेवा पूरे देश में माननीय विजय कुमार बंधु जी के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली के लिए लड़ाई लड़ रहा है यह लड़ाई माननीय विजय बंधु कि नहीं बल्कि सभी एनपीएस शिक्षकों की लड़ाई है इसे एकजुटता से लड़ना है और अटेवा को मजबूती प्रदान करनी है जब संगठन मजबूत होगा तो शिक्षक अपने आप ही मजबूत हो जाएगा उन्होंने माननीय विजय बंधु जी के हाथों को मजबूत करने का शिक्षकों से आह्वान किया
बिजनौर संवाददाता की रिपोर्ट

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button